उत्तर प्रदेश

UP: शहीदों के परिजनों का सामना नहीं कर पाएंगे भाजपा के लोग… एशिया कप में भारत-पाक मैच पर अखिलेश ने दिया बयान

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारत-पाक के बीच एशिया कप में हुए क्रिकेट के मुकाबले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये सवाल शहीदों के परिजनों से पूछा जाना चाहिए।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के लोग पहलगाम हमले के शिकार हुए लोगों के परिजनों का सामना नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि विदेश नीति से जुड़े मामले बेहद संवेदनशील होते हैं।

अखिलेश यादव सोमवार को सपा मुख्यालय में मीडिया को संबोधित कर रहे थे जिसमें उनसे सवाल पूछा गया कि पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक के बीच मैच हुआ जबकि हमले का जिम्मेदार पाकिस्तान है। वहीं, दोनों देशों के तनाव के बीच भाजपा के नेता पाक क्रिकेटरों के साथ कहकहे लगा रहे थे। क्या ये मुकाबला होना चाहिए था?

इस पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि ये सवाल भाजपा के लोगों से ही पूछा जाना चाहिए। विदेश नीति के मामले बड़े संवेदनशील होते हैं। ये सवाल मुझसे नहीं हमले में जो शहीद हुए हैं उनके परिजनों से पूछना चाहिए। भाजपा के लोग शहीदों के परिजनों का सामना नहीं कर पाएंगे।

पुलिस सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है

एक अन्य सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में पुलिस बेलगाम हो गई है। ये सरकार के नियंत्रण में नहीं है। इसलिए लगातार पुलिस की पिटाई से हुई मौतों के मामले सामने आ रहे थे। वहीं, गाजीपुर में पुलिस की पिटाई से भाजपा कार्यकर्ता की मौत मामले पर उन्होंने कहा कि हम तो पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए खड़े हैं लेकिन सुनने में आ रहा है कि पीड़ित पक्ष और सरकार के बीच कुछ समझौता हो गया है। हम जिसे न्याय दिलाना चाहते हैं अगर वो ही समझौता कर ले तो हम क्या कर सकते हैं।

 

Related posts

अमेठी  : इन्हौना थाना से चंद कदम दूर लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा 

Samagra Vichar

Red is a must-have trend this season and not just for Christmas

Admin

आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर लेकर महिलाओं का प्रदर्शन

Samagra Vichar

Leave a Comment