उत्तर प्रदेश देश बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार 31 मई को होंगे रिटायर..अब कौन होगा नया डीजीपी ?

उत्तर प्रदेश पुलिस के वर्तमान डीजीपी प्रशांत कुमार 31 मई को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनके बाद प्रदेश पुलिस की कमान किसे सौंपी जाएगी? यह मुद्दा इस समय प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

उत्तर प्रदेश पुलिस के वर्तमान डीजीपी प्रशांत कुमार 31 मई को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनके बाद प्रदेश पुलिस की कमान किसे सौंपी जाएगी? यह मुद्दा इस समय प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

सिग्नेचर बिल्डिंग, लोकभवन, मुख्यमंत्री आवास और विपक्षी दलों के दफ्तरों से लेकर दिल्ली तक इस पर मंथन जारी है. यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या सरकार किसी नए चेहरे को डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपेगी या फिर प्रशांत कुमार को ही सेवा विस्तार मिलेगा?

सूत्रों की मानें तो प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार मिलने की चर्चा जोरों पर है. इसकी बड़ी वजह यह मानी जा रही है कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ के पसंदीदा और भरोसेमंद अफसरों में से एक हैं. सीएम योगी की पसंद होने के कारण ही उन्हें कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. हालांकि, अभी तक राज्य सरकार या केंद्र की ओर से इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन प्रशासनिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि यदि सेवा विस्तार नहीं मिलता है, तो राज्य को नए डीजीपी की तलाश करनी पड़ेगी.

Related posts

धमाके में हुए डॉ. उमर के चिथड़े: मिला पैर का पंजा, इंजन से चिपके थे मांस के टुकड़े; बाकी अंगों को खा गए जानवर

Samagra Vichar

MP News: BJP युवा मोर्चा नेता का अश्लील वीडियो वायरल, जीत निशोदे को पद और सदस्यता से हटाया

Samagra Vichar

मौलाना गोरा को एतराज, कहा- औरत-मर्द का एक साथ जिम करना इस्लामी उसूलों के खिलाफ, बताया अफसोसजनक

Samagra Vichar

Leave a Comment