उत्तर प्रदेश

UP News: जेल से रिहा हुए सपा नेता आजम खां… बाहर निकले, समर्थकों के हुजूम ने मनाया जश्न

Azam Khan release:आखिरकार करीब दो साल बाद सपा नेता आजम खां जेल से रिहा हो गए। इस मौके पर जेल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसफोर्स की तैनाती की गई थी। उनके समर्थक बड़ी संख्या में जेल के बाहर मौजूद थे।

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां मंगलवार को 23 माह बाद जेल से रिहा हो गए। दोपहर करीब सवा 12 बजे वो जेल से बाहर निकले। इसके पहले, रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट में जुर्माना जमा होने के बाद आधिकारिक मेल जिला कारागार सीतापुर पहुंची। जिला कारागार ई मेल पहुंचने के बाद आजम खां रिहा हुए। 3 – 3 हजार के दो जुर्माने कोर्ट में जमा हुए हैं।

बता दें कि आजम की रिहाई की खबर सुनकर मंगलवार सुबह 5 बजे से ही समाजवादी पार्टी के विधायक अनिल वर्मा, समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं के साथ रामपुर से आए आजम खां के समर्थक जुटने लगे। दिन चढ़ने के साथ जिला कारागार के बाहर कार्यकर्ताओ की भीड़ बढ़ी तो एएसपी उत्तरी आलोक सिंह के साथ शहर कोतवाली, रामकोट, खैराबाद, बिसवां, सकरन व अन्य थानों की फोर्स बुलाई गई।

इसी बीच सुबह करीब सवा सात बजे आजम खां के बेटे अदीब खां जिला कारागार पहुंचे। करीब 15 मिनट रुकने के बाद वह जेल से बाहर निकले। उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार किया। वह सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के आवास पर चले गए।

आजम खां के ऊपर दर्ज हैं 104 केस

आजम खां के ऊपर कुल 104 केस दर्ज हैं। इसमे रामपुर में 93 मामले।दर्ज हैं। सभी मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है। आज उनकी रिहाई होगी।

सांसद रुचिवीरा बोलीं- पहले आजम खां साहब बाहर आएं, फिर उनके निर्देश पर तय होगी रणनीति

समाजवादी पार्टी की सांसद रुचिवीरा मंगलवार को आजम खां की रिहाई को लेकर सीतापुर पहुंची हैं। कहा कि न्यायपालिका को धन्यवाद देती हूं। बसपा में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आजम खां साहब पहले बाहर आएं। वह अपने परिवार के लोगों से मिलें। इसके बाद उनके निर्देश पर आगे की रणनीति पर काम होगा। उन्होंने कहा कि अभी उनको यह नहीं पता है कि आगे की रणनीति क्या होगी।

Related posts

UP: सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, बोले- त्योहारों का समय संवेदनशील, अलर्ट रहें अधिकारी

Samagra Vichar

UP News: बहराइच तक पहुंची नेपालगंज में हो रहे प्रदर्शन की आंच; एसएसबी अलर्ट; बॉर्डर पर पुलिस ने डाला कैंप

Samagra Vichar

17 सितंबर से महिलाओं और बेटियों को लेकर बड़ा अभियान चलाने जा रही योगी सरकार

Samagra Vichar

Leave a Comment