उत्तर प्रदेश मनोरंजन

UP News: यूपी के धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर 27 से सजेगी सुर साधना, लोक कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

यूपी के धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर 27 सितंबर से सुर साधना सजेगी। संस्कृति विभाग शनिवार-रविवार को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कराएगा। इसमें लोकगायन, भजन-कीर्तन, लोकनृत्य, शास्त्रीय गायन-वादन, काव्य पाठ होगा। उत्तर प्रदेश में पर्यटकों के साथ-साथ आम लोगों को भी लोक कलाओं की तरफ आकर्षित करने की कवायद संस्कृति विभाग ने शुरू की है। इसके तहत प्रदेश के चयनित धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर शनिवार व रविवार को लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। संस्कृति विभाग की ओर से इसके लिए 27 सितंबर से सुर साधना की विधिवत शुरुआत की जा रही है।

संस्कृति विभाग की ओर से सुर साधना के लिए प्रदेश के लगभग दो दर्जन स्थानों का चयन किया गया है। यहां पर लोकगायन, भजन-कीर्तन, लोकनृत्य-लोकनाट्य, कठपुतली व जादू, शास्त्रीय गायन व वादन, किस्सागोई, दास्तानगोई, काव्य पाठ आदि की प्रस्तुति होगी।

पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश के पंजीकृत लोक कलाकारों को मंच दिया जाएगा। इसमें स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्हें पांच से 15 हजार तक मानदेय दिया जाएगा।

इन प्रमुख स्थलों का किया चयन

लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क व कुड़िया घाट, सीतापुर में नैमिषारण्य धाम, अयोध्या में राम की पैड़ी, बलरामपुर में देवीपाटन मंदिर, सहारनपुर में मां शाकुंभरी देवी मंदिर, वाराणसी में नया अस्सी घाट, गोरखपुर में रामगढ़ताल, भदोही में सीता समाहित स्थल, आगरा में बटेश्वर धाम, विंध्याचल में विंध्यवासिनी देवी मंदिर, वृंदावन में प्रेम मंदिर, मुजफ्फरनगर में शुक तीर्थ, हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर, मैनपुरी में शीतला माता मंदिर, प्रयागराज में त्रिवेणी घाट, चित्रकूट में रामघाट, झांसी में झांसी का किला, मथुरा में कुसुमवन सरोवर, बदायूं में डायट ऑडिटोरियम, विकास भवन आदि स्थल शामिल हैं।

 

Related posts

बुरी तरह फंस गए ‘भूल चूक माफ’ के मेकर्स, एक फैसला पड़ गया बहुत भारी, अब क्या होगा?

Admin

सीएम योगी ने अयोध्या पहुंच राम मंदिर निर्माण की प्रगति का लिया जायजा, हनुमानगढ़ी में भी टेका मत्था

Samagra Vichar

आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर लेकर महिलाओं का प्रदर्शन

Samagra Vichar

Leave a Comment