
UP Police OTR Correction: उत्तर प्रदेश पुलिस में होने वाली भर्तियों को सुचारू और शुचितापूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रणाली की शुरुआत की है। अभ्यर्थियों की मांग के दृष्टिगत बोर्ड ने ओटीआर के विवरण में एक बार संशोधन करने की सुविधा भी प्रदान कर दी है। अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा जारी लिंक पर जाकर संशोधन कर सकेंगे।बता दें कि बोर्ड द्वारा बीती 31 जुलाई को ओटीआर प्रणाली की शुरुआत की थी, जिसमें 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन किया है। विभिन्न स्तरों से प्राप्त हो रहे आग्रह के दृष्टिगत अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ओटीआर में दिए गए विवरण में संशोधन (मोडिफिकेशन) करने के लिए मात्र एक बार अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।