उत्तर प्रदेश

UP : हाइड्रो इलेक्ट्रिक इम्पलाईज यूनियन का 81वां वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न हुआ, के०के ०शर्मा बने अध्यक्ष और पी०के दीक्षित बने प्रमुख महामंत्री

हाइड्रो इलेक्ट्रिक इम्पलाईज् यूनियन उ प्र (इंटक) का 81वां वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न के 0 के 0 शर्मा अध्यक्ष और पीके दीक्षित बने प्रमुख महामन्त्री

दिनांक,, 7-9-2025 को हाइड्रो इलेक्ट्रिक इम्पलाईज् यूनियन उप्र (इंटक) की केंद्रीय कार्य कारिणी की बैठक संगठन भवन स्व राजा राम मिश्रा स्मृति भवन, 20- ए रीजेन्सी टॉवर शिवाजी मार्ग लखनऊ में उपाध्यक्ष श्री वी के त्रिवेदी की अध्यक्षता एवं महामंत्री श्री श्रीपाल यादव के संचालन में सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों/ सदस्यों ने भाग लिया उसके उपरांत 13 जुलाई को संगठन भवन में हुई घोषणा के अनुसार 81 वें वार्षिक सम्मेलन का प्रारंभ हुआ जिसमें सर्व सम्मति से आगरा के वरिष्ठ नेता श्री सुमन प्रकाश मिश्रा को चुनाव अधिकारी तथा श्री छैल बिहारी श्रीवास्तव को उप चुनाव अधिकारी घोषित किया गया। पूर्व रजिस्टर अध्यक्ष श्री राम चरण सिंह अपनी अत्याधिक गंभीर अस्वस्थता के कारण अपना कार्यभार श्री राम निवास त्यागी उपाध्यक्ष को सौंप चुके थे , उनके न आने से संगठन का कार्य बाधित न हो सर्व सम्मति/ बहुमत से श्री के 0 के 0 शर्मा को संगठन के वर्ष 2025-2026 के लिए केंद्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रमुख महामन्त्री को पुनः प्रमुख महामन्त्री घोषित किया गया उपस्थित प्रतिनिधियों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं प्रमुख महामन्त्री को संगठन की कार्यकारिणी का गठन कर ससमय अपर श्रमायुक्त/ उप रजिस्ट्रार ट्रेड यूनियन को प्रस्तुत करने के लिए अधिक्रत् किया। प्रतिनिधियों द्वारा आमसभा में पारित प्रस्ताव एव्ं मांग पत्र का ज्ञापन अध्यक्ष उप्र पा का लि को देकर समस्याओं का निस्तारण का निर्णय लिया गया। यूनियन की अमानत में खयानत ,5 वर्षों का आय व्यय एवं तीन लाख की चेकों का हिसाब न देने और यूनियन विरोधी गतिविधियों में दोषी पाए जाने के कारण श्री विपिन प्रकाश वर्मा एवं श्री राम निवास त्यागी द्वारा बार बार विधान विरोधी पत्राचा र करने संगठन में गुटबाजी करने जैसी कर्यवाहियों में दोषी पाए जाने पर संगठन की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है ।

Related posts

UP: शिक्षक भर्ती के लिए गुपचुप साक्षात्कार, झटपट जॉइनिंग, परिणाम घोषित नहीं सिर्फ चयनित अभ्यर्थियों को बताया

Samagra Vichar

Mid Day Meal: जितने में गोलगप्पे नहीं मिलते, उतने पैसे में खाना खाता है प्राथमिक विद्यालय का हर बच्चा

Samagra Vichar

UP News: पांचवें और छठवें वेतनमान के राज्यकर्मियों का भी बढ़ा महंगाई भत्ता, शासन ने जारी किया आदेश

Samagra Vichar

Leave a Comment