खेल

Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने किया वनडे से संन्यास का ऐलान? सुनील गावस्कर ने बताई सच्चाई

Sunil Gavaskar On Virat Kohli ODI Retirement: एडिलेड वनडे में विराट कोहली के ग्लव्स वाले एक्शन ने सोशल मीडिया पर उनके संन्यास की चर्चा तेज कर दी। इस बारे में सुनील गावस्कर का रिएक्शन सामने आया है।

Virat Kohli ODI Retirement Plan: विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शांत नजर आ रहा है। विराट दो मैचों में खाता भी नहीं खोल पाए हैं। कोहली को पहले वनडे में मिचेल स्टार्क ने जीरो पर आउट किया। वहीं दूसरे वनडे में विराट, जेवियर बार्टलेट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। लेकिन दूसरे वनडे में एडिलेड के मैदान पर आउट होने के बाद विराट कोहली का स्टेडियम में मौजूद लोगों को ग्लव्स दिखाते हुए फोटो वायरल हो गया।

कोहली के एडिलेड स्टेडियम में इस सी-ऑफ ने विराट के वनडे रिटायरमेंट की खबरों को तेज कर दिया। विराट कोहली के इस एक्शन पर जहां लोग उनके ODI फॉर्मेट से भी संन्यास की बात कर रहे हैं, वहीं भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इसे लेकर एक बड़ी बात कही है।

विराट के एक्शन पर सुनील गावस्कर का रिएक्शन

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के रिटायरमेंट पर स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा कि ‘विराट के नाम 14,000 से ज्यादा रन हैं और 52 वनडे शतक हैं। उसने हजारों रन बनाए हैं, इसलिए कुछ नाकामियां भी झेलनी पड़ेंगी’। गावस्कर ने आगे कहा कि ‘जो हुआ है, उस पर ध्यान मत दीजिए। विराट में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। बेशक, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में ही एडिलेड उनका पसंदीदा मैदान रहा है, लेकिन वे सिडनी में एक बड़ी पारी खेल सकते हैं’।

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के ग्लव्स दिखाने वाले एक्शन पर कहा कि ‘कोहली का वो इशारा एडिलेड में मौजूद फैंस के लिए था, जो उनके सम्मान में खड़े होकर तालियां बजा रहे थे’। गावस्कर ने कहा कि ‘विराट ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीरो पर आउट होने के बाद संन्यास की घोषणा नहीं करेंगे। विराट हाई नोट पर रिटायर होना चाहेंगे। सिडनी का मैच भी बाकी है और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका से भी वनडे सीरीज है’। गावस्कर ने भरोसा जताया कि विराट, रोहित शर्मा के साथ 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे’।

 

Related posts

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ‘ब्लॉकबस्टर ओपनिंग’, श्रीलंका को 59 रनों से बुरी तरह रौंदा

Samagra Vichar

Team India: ड्रीम-11 की जगह अपोलो टायर्स बना टीम इंडिया का नया स्पॉन्सर, BCCI के साथ 2027 तक का हुआ करार!

Samagra Vichar

‘मैं लगभग हर दिन रोई हूं…’ जेमिमा रोड्रिग्स ने जो बताया सुनकर हो जाएंगे भावुक

Samagra Vichar

Leave a Comment