देश

बिहार बीजेपी ने 4 घंटे में 110 सीटों पर कैंडिडेट का पैनल फाइनल किया, फैसला दिल्ली में

पटना में भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में 110 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की सूची पर मंथन हुआ। बताया जा रहा है कि संभावित सूची पर अंतिम निर्णय प्रदेश समिति ने ले लिया है। अब यह सूची केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजी जाएगी, जहां नामों पर अंतिम मुहर लगना है। चुनाव समिति की ये बैठक चार घंटे से अधिक देर तक चली। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने की।वहीं, बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी बैठक में मौजूद रहे। इसके अलावा संगठन महामंत्री विनोद तावड़े, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। मालूम हो कि भाजपा 2020 में 110 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बैठक के बाद कहा कि हम हर सीट पर मजबूत उम्मीदवार उतारेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव समिति की बैठक लगातार दूसरे दिन चली है।

बैठक के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए घटक दलों के बीच सीट बंटवारे पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में बात चल रही है। जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। सीट संख्या के साथ इसकी जानकारी दी जाएगी। इससे पहले भी बीजेपी चुनाव समिति की बैठक दो दिन चली थी। जिसमें सीटिंग सीटों पर चर्चा हुई थी। बैठक में 125 सीटों पर विस्तार से चर्चा हुई थी।सबसे पहले भाजपा की उन सीटों पर चर्चा हुई, जहां उसके वर्तमान विधायक हैं। इसी क्रम में भाजपा विधायक की क्षेत्र में क्या छवि पांच सालों में रही, इस पर जिलों की कोर कमेटी की क्या राय है, इस पर भी चर्चा हुई। मालूम हो कि वर्तमान में भाजपा के 80 विधायक हैं। 2020 में भाजपा 110 सीटों पर लड़ी थी और 74 सीटें जीती थी।

Related posts

उदयपुर में फिल्म दृश्यम जैसा केस: बुजुर्ग महिला का मर्डर कातिल बोला-फिल्म में देखा था, सबूत जला दो तो केस नहीं

Admin

आई लव मोहम्मद’ के प्रदर्शन पर योगी सरकार के ऐक्शन से भड़के BJP नेता, इस्तीफे की धमकी

Samagra Vichar

UP Trade Show: ‘पहले 1,000 की शर्ट पर 117 रुपये टैक्स लगता, GST लागू होने के बाद…’ ट्रेड शो में बोले पीएम

Samagra Vichar

Leave a Comment