जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक व आलिम मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने मर्द और औरत के एक साथ जिम करने पर एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि यह तरीका शरीयत और इस्लामी उसूलों के खिलाफ है। गोरा ने कहा कि आजकल जिम और एक्सरसाइज का ट्रेंड तेज़ी से बढ़ रहा है। मर्दों के साथ ही महिलाएं भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहीं हैं।उन्होंने कहा कि सेहत की देखभाल करना यकीनन इस्लाम की तालीमात के मुताबिक है, क्योंकि मजबूत और तंदरुस्त मोमिन अल्लाह के नजदीक ज्यादा पसंदीदा है लेकिन अफसोस की बात यह है कि इस ट्रेंड ने हमारे समाज में नई मुश्किलें पैदा कर दी हैं।