उत्तर प्रदेश

शादी का झांसा और फिर होटल में ऐसा कांड, भाजपा का पूर्व पदाधिकारी भी गिरफ्तार

आगरा में ऐसे गैंग का पर्दाफाश हुआ, जो बेहद खूबसूरत महिलाओं से शादी का झांसा देकर युवकों को जाल में फंसा रहा था। इस मामले में पुलिस ने भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी सहित चार आरोपियों को जेल भेजा है। युवकों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रुपये मांगने के आरोप में थाना न्यू आगरा पुलिस ने भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी सहित चार आरोपियों को जेल भेज दिया। सभी आरोपी ऑनलाइन साइट पर युवकों से दोस्ती कर अश्लील वीडियो बना लेते और ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करते थे।पुलिस ने बताया कि आवास विकास सेक्टर 7 निवासी युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि उसकी एक युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई। उसने 7 सितंबर को शादी के लिए युवती दिखाने के बहाने से आईएसबीटी स्थित एक होटल बुला लिया। नशे की हालत में कर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करने लगे। उन्होंने 2 लाख रुपये दे भी दिए थे।बाद में आरोपी 5 लाख और मांगने लगे। न देने पर फर्जी नोटिस भेज दिया था। नोटिस का जवाब देने दीवानी में अधिवक्ता के पास आया तो उसे फोन पर धमकाया। बाद में वह दीवानी भी आ गया। पीड़ित ने पहचानकर आरोपी हरियाणा के जिंद निवासी शकील को पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने केस दर्ज कर ताजगंज निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी मनीष साहनी, कैंट के सुल्तानपुरा निवासी पिंकी और बाह के मोहित उर्फ विराट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related posts

Budaun News: कीटनाशक पीकर एसएसपी दफ्तर पहुंचा युवक, थाना पुलिस पर लगाया भगाने का आरोप

Samagra Vichar

UP: सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, बोले- त्योहारों का समय संवेदनशील, अलर्ट रहें अधिकारी

Samagra Vichar

काशी में पीएम मोदी: छात्र की कविता सुनकर बोले- मुझे गर्व है इतने प्रतिभाशाली हैं मेरे शहर के बच्चे

Samagra Vichar

Leave a Comment